नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में नशे की हालत में हुए झगड़े के बाद अपने साथ काम करने वाले एक मजदूर की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यहां एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रेम नगर थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर 19 दिसंबर को सूचना मिली थी कि एक घायल मजदूर बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है, जिसके सिर में गंभीर चोट लगी है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि उसकी पहचान मुकेश (45) के रूप में हुई थी, वह बिहार का रहने वाला था।
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को स्थल के मालिक से जानकारी मिली कि दो मजदूर – मुंशी राय और विशु राय – घटना की रात से लापता थे तथा पता चला कि दोनों आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा दिल्ली से भाग गए थे।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) राजीव रंजन ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलिस विक्रमशिला एक्सप्रेस से संदिग्धों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया और उसे बक्सर जंक्शन पर उतारा गया और दिल्ली लाया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान, पुलिस ने हत्या में मुंशी राय की संलिप्तता का पता लगाया।
उन्होंने बताया कि मुंशी राय ने 19 दिसंबर की रात शराब पीने के दौरान हुए झगड़े के बाद मुकेश पर ईंट से हमला किया था। सिर में गंभीर चोटें आने के बाद मुकेश गिर पड़ा और बाद में उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि मुंशी राय को गिरफ्तार कर लिया गया, है और आगे की कार्रवाई की जा रही है ।
भाषा यासिर रंजन
रंजन