कोरोना नियमों का उल्लंघन, यहां अप्रैल से अब तक 3 लाख से ज्यादा काटे गए चालान
Delhi Police cuts over 3 lakh challans since April for violation of Covid-19 rules दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर अप्रैल से अब तक तीन लाख से ज्यादा चालान काटे
नई दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 उल्लंघन करने के संबंध में इस साल 19 अप्रैल से एक नवंबर के बीच तीन लाख से ज्यादा चालान जारी किए।
पढ़ें- Bypoll election results 2021, यहां कांग्रेस ने किया क्लीन स्वीप, इन सभी सीटों पर किया कब्जा.. देखिए
इनमें से ज्यादातर चालान मास्क नहीं पहनने के लिए काटे गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पढ़ें- भूपेश सरकार के नक्शे कदम पर योगी सरकार.. किसानों से खरीदेगी गोबर
दिल्ली पुलिस की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार कुल 3,14,556 चालान में से 2,78,121 चालान मास्क नहीं पहनने की वजह से जारी किए गए।
पढ़ें- WhatsApp का बड़ा एक्शन, बंद कर दिए 22 लाख से ज्यादा अकाउंट.. भूलकर भी न करें ये गलतियां
वहीं 30,364 चालान सामाजिक दूरी संबंधी नियम के उल्लंघन, 2,923 चालान शराब, पान, गुटखा, तंबाकू समेत अन्य के सेवन के संबंध में जारी किए गए।
पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में इस अंपायर ने कर दी ऐसे हरकत, अब मिली ये सजा
वहीं 1,684 चालान सड़क पर थूकने और 1,464 चालान बड़ी सार्वजनिक सभा या जमावड़ा लगाने के मामले में जारी किए गए।
पुलिस ने बताया कि उसने सोमवार को 279 चालान जारी किए। इनमें से 266 मास्क नहीं पहनने और 13 चालान शराब, पान, गुटखा और तंबाकू सेवन के संबंध में जारी किए गए हैं।

Facebook



