दिल्ली : पुलिस ने शाहदरा में कार से 23 लाख रुपये की नकदी जब्त की

दिल्ली : पुलिस ने शाहदरा में कार से 23 लाख रुपये की नकदी जब्त की

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने शाहदरा के गीता कॉलोनी में स्थित चाचा नेहरू अस्पताल के पास वाहन की जांच के दौरान 23 लाख रुपये की नकदी बरामद की। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार रात को भी कड़ी निगरानी की जा रही थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक कार को रोका गया और छतरपुर निवासी चालक कृष्णपाल जैन (69) से 23 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। वाहन जैन के बेटे के नाम पर पंजीकृत है।

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि बरामद राशि 10 लाख रुपये से अधिक थी इसलिए मामले को आगे की जांच और चुनाव संबंधी वित्तीय नियमों के तहत संभावित जब्ती के लिए आयकर विभाग को भेज दिया गया।’’

भाषा

शुभम धीरज

धीरज