दिल्ली : मंगोलपुरी में मस्जिद पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन

दिल्ली : मंगोलपुरी में मस्जिद पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - June 25, 2024 / 11:28 AM IST,
    Updated On - June 25, 2024 / 11:28 AM IST

नयी दिल्ली, 25 जून (भाषा) उत्तर पश्चिम दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कथित अतिक्रमण के कारण एक मस्जिद के कुछ हिस्सों को गिराए जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई करने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने इस बारे में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एमसीडी के कर्मी मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में स्थित मस्जिद के अवैध अतिक्रमण करने वाले हिस्सों को ध्वस्त करने के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों की एक टुकड़ी के साथ सुबह वहां पहुंचे।

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही सुबह छह बजे तोड़फोड़ अभियान शुरू हुआ, स्थानीय लोग वहां एकत्र हो गए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

अतिक्रमण के खिलाफ इस अभियान के दौरान पथराव किए जाने की अपुष्ट सूचनाएं मिली हैं लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) जिमी चिराम ने कहा कि कुछ लोगों ने मस्जिद के हिस्से ढहाए जाने का विरोध किया लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है।

उन्होंने बताया कि कुछ दीवारें गिराए जाने के बाद अभियान को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, क्योंकि अतिक्रमण के कुछ हिस्सों को हटाने के लिए भारी मशीनरी की आवश्यकता है।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा