Delhi Red Fort Blast News/Image Source: IBC24
दिल्ली: Delhi Red Fort Blast News: दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी मोहम्मद उमर नबी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में उमर नबी अकेले कैमरे के सामने बैठकर अंग्रेजी में तकरीर दे रहा है और सुसाइड बॉम्बिंग के अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत कर रहा है। वीडियो में उमर नबी ने कहा कि सुसाइड बॉम्बिंग को ठीक से नहीं समझा गया है।
Delhi Red Fort Blast News: आरोपी मोहम्मद उमर नबी ने कहा लोग जो सबसे बड़ी गलती करते हैं, वह यह समझने में नाकाम रहना है कि बम विस्फोट या आत्मघाती बम विस्फोट का विचार असल में क्या है। इसके खिलाफ कई विरोधाभास और अनगिनत तर्क हैं। उमर नबी ने आगे कहा कि आत्मघाती हमलों की मुख्य समस्या यह है कि जब कोई व्यक्ति यह मान लेता है कि उसकी मृत्यु निश्चित समय और स्थान पर होगी, तो वह एक खतरनाक मानसिक स्थिति में चला जाता है। वह इसे अपनी एकमात्र मंज़िल मानने लगता है।
दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो आया सामने #DelhiBlast | #NIA | #LatestNews | @DelhiPolice https://t.co/dLPcYXtjfH
— IBC24 News (@IBC24News) November 18, 2025
Delhi Red Fort Blast News: हालांकि उमर ने यह भी माना कि ऐसी मानसिकता किसी भी लोकतांत्रिक या इंसानी व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं हो सकती, क्योंकि यह जीवन, समाज और कानून के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करती है। वीडियो में उमर नबी काफी शांत और इत्मीनान से नजर आते हैं, और सिर हिलाते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यह वीडियो आतंकियों के मनोविज्ञान को समझने के लिए महत्वपूर्ण सामग्री साबित हो सकती है। वीडियो में उमर नबी के सुसाइड बॉम्बिंग पर आगे के विचार सामने नहीं आए हैं।
कथित डॉक्टर उमर नबी का बयान चौंकाने वाला है।
उन्होंने आत्मघाती हमलों को सही ठहराते हुए कहा कि “आत्मघाती बम विस्फोट की अवधारणा को गलत समझा गया है” और इसे “शहादत अभियान” बताया!मेजर रुद्रप्रताप सिंह का एक एक शब्द सही था! pic.twitter.com/2IQJQTNn4c
— Ocean Jain (@ocjain4) November 18, 2025