दिल्ली: त्रिलोकपुरी में हमले के बाद किशोर की मौत; छह नाबालिग हिरासत में

दिल्ली: त्रिलोकपुरी में हमले के बाद किशोर की मौत; छह नाबालिग हिरासत में

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 03:26 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 03:26 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में किशोरों के एक समूह द्वारा कथित तौर पर किए गए हमले में 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई और इस मामले में छह नाबालिगों को पकड़ा गया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्व) अभिषेक धानिया ने एक बयान में कहा कि कक्षा 11 में पढ़ने वाले पीड़ित मोहित को कई नाबालिगों ने घेर लिया और उस पर तब तक लात-घूंसे बरसाते रहे जब तक वह अचेत होकर जमीन पर नहीं गिया गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने जब बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो समूह ने उस पर भी हमला किया।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम सात बजकर 25 मिनट पर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि पिटाई के कारण बेहोश हुए छात्र को यहां भर्ती करवाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक धानिया ने कहा, ‘‘प्राथमिक उपचार करने के बाद मोहित की चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे आगे के इलाज के लिए गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में रेफर कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि चिकित्सकों ने किशोर के बयान देने की स्थिति में नहीं होने की बात कही, लेकिन एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि उसका (किशोर का) इलाके के एक नाबालिग के साथ लंबे समय से विवाद था। पीड़ित और उस समूह के बीच सोमवार शाम कहासुनी हुई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।’’

उपचार के दौरान किशोर ने दम तोड़ दिया और पुलिस को जीटीबी अस्पताल से रात लगभग एक बजकर 15 मिनट पर उसकी मौत की सूचना मिली।

मौत के बाद पुलिस ने हत्या का एक मामला दर्ज किया और टीम गठित कर जांच शुरू कर दी।

जांच के दौरान, अपराध दल और फोरेंसिक टीम ने त्रिलोकपुरी में अपराध स्थल का मुआयना किया। प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और जांच के आधार पर, एक टीम ने घटना में शामिल छह नाबालिगों को हिरासत में लिया।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश