दिल्ली: महिला सैन्य अधिकारी से नकदी भरा बैग छीनने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली: महिला सैन्य अधिकारी से नकदी भरा बैग छीनने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 27, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - February 27, 2025 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) दिल्ली के शाहदरा स्थित जीटीबी एन्क्लेव इलाके में एक बैंक के अंदर महिला सैन्य अधिकारी से नकदी से भरा बैग छीनने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान मुंबई निवासी मोहम्मद परवेज इरानी और अल्ताफ अली जाफरी के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि दोनों संदिग्धों का धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों में संलिप्तता का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

शहादरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने कहा, ‘‘21 फरवरी को दिलशाद गार्डन इलाके में एक बैंक के अंदर एक महिला सैन्यकर्मी के साथ झपटमारी की घटना की सूचना मिली थी और जीटीबी एन्क्लेव में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले में जांच शुरू की गई।’’

गौतम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी टीएसआर (तीन सीटर रिक्शा) में सवार होकर आए थे। उन्होंने बताया कि रिक्शा चालक को ढूंढने के बाद पूछताछ की गई। रिक्शा चालक ने बताया कि संदिग्ध गोकलपुरी मेट्रो स्टेशन से आए और अपराध के बाद वहीं वापस गए।

अधिकारी ने बताया कि 25 फरवरी को दोनों आरोपियों को उनके किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया और चोरी की गई 21,500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बैंक में आने वाले ग्राहकों को धोखा देकर यह विश्वास दिलाते थे कि कैशियर से उन्हें नकली या फटे हुए नोट मिले हैं और इस बीच वह चुपके से उनसे नकदी चुरा लेते थे।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश