नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की पहली ‘अटल कैंटीन’ जल्द ही राजिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के नारायणा और इंद्रपुरी स्थित झुग्गी बस्तियों के पास बनाई जाएंगी।
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने शुक्रवार को दो कैंटीन स्थापित करने के लिए निविदा जारी की।
निविदा के अनुसार, ये कैंटीन नारायणा स्थित सोनिया गांधी कैंप और इंद्रपुरी स्थित जेजेआर कॉलोनी के पास 60 दिनों के भीतर 31.99 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनाई जाएंगी।
‘अटल कैंटीन’ पहल का उद्देश्य आसपास के झुग्गी-झोपड़ी (जेजे) समूहों में रहने वाले दिहाड़ी मजदूरों और निवासियों को किफायती, स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना है। प्रत्येक कैंटीन में एक भोजन कक्ष, रसोई, भंडार कक्ष, पेंट्री और श्रमिकों व बर्तनों के लिए अलग-अलग क्षेत्र होंगे।
ये कैंटीन हवादार होंगी साथ ही इनमें अच्छी रोशनी और साफ-सफाई की व्यवस्था होगी।
निविदा के मुताबिक, नालियों को ढका जाएगा, अपशिष्ट निपटान और भोजन करने वाली महिलाओं के लिए एक अलग जगह का प्रावधान किया जाएगा।
कैंटीन ‘न लाभ, न हानि’ के आधार पर संचालित होंगी और जनता के लिए भोजन की कीमतें किफायती होंगी।
‘मेनू’ स्थानीय समुदाय, विशेष रूप से श्रमिक आबादी की नियमित आहार संबंधी जरूरतों के आधार पर होगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 के लिए दिल्ली का बजट पेश करते हुए इस योजना की घोषणा की थी और इसके कार्यान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये निर्धारित किए थे।
सरकार दिसंबर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती समारोह के अवसर पर शहर भर में 100 कैंटीन स्थापित करने की योजना बना रही है।
कई राज्यों में वाजपेयी के नाम पर सब्सिडी वाली कैंटीन पहले से ही चल रही हैं। ‘अटल कैंटीन’ की शुरुआत 2025 के दिल्ली चुनाव के दौरान भाजपा के घोषणापत्र में प्रमुख सामाजिक कल्याण वादों में से एक थी।
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश