Sex racket busted, image source: ibc24 file image
नयी दिल्ली: Sex racket busted, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उस 35 वर्षीय महिला को मुक्त कराया है जिसे कथित तौर पर तस्करी कर यहां जीबी रोड रेड-लाइट इलाके में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी गई। अधिकारी ने बताया कि वेश्यालय के प्रबंधक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मूल निवासी महिला को नौकरी का वादा करके लगभग तीन महीने पहले दिल्ली लाया गया था, लेकिन उसे देह व्यापार के लिए बेच दिया गया।
read more: एफएसडीएल ने एमडीएसपी की आईएसएल भागीदारी समाप्त करने की धमकी दी, क्लब को मामला सुलझने की उम्मीद
Sex racket busted, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद उसका अपने परिवार से संपर्क टूट गया था, लेकिन करीब 10 दिन पहले वह किसी तरह अपने भाई को फोन कर अपनी स्थिति के बारे में बताने में सफल रही। उन्होंने बताया कि इसके बाद उसके भाई ने एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की मदद से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) से संपर्क किया।
अधिकारी ने बताया, ‘एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने बचाव अभियान शुरू किया और पांच अप्रैल को छापेमारी की। उसे जी.बी. रोड स्थित एक वेश्यालय से बरामद किया गया और इसके प्रबंधक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।’
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांचवीं कक्षा तक पढ़ी महिला एक गरीब परिवार से आती है और उसका एक साल पहले तलाक हो चुका है। उन्होंने बताया कि वह एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी, लेकिन बाद में उसे एक महिला ने दिल्ली में नौकरी दिलाने का वादा कर उसे बेच दिया। अधिकारी ने कहा कि उसके बयान के आधार पर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है।