दिल्ली में 103 दिनों बाद वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में लौटी

Ads

दिल्ली में 103 दिनों बाद वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में लौटी

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 11:11 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 11:11 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) लगभग साढ़े तीन महीने यानी ठीक 103 दिनों के बाद, शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में लौट आई, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 192 दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हुई बारिश ने लोगों को खतरनाक वायु प्रदूषण के लंबे दौर से कुछ राहत प्रदान की।

‘सेंटर फोर रिसर्च ऑन इनर्जी एंव क्लीन एयर (सीआरईए)’ द्वारा किए गए एक विश्लेषण के अनुसार, राजधानी में आखिरी बार ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता 13 अक्टूबर, 2025 को दर्ज की गई थी, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 189 दर्ज किया गया था।

एक अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक यहां नौ दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ रही, जिसके बाद प्रदूषण का स्तर तेजी से बिगड़ गया।

सीआरईए के विश्लेषण से पता चला कि 14 अक्टूबर, 2025 से शहर में खतरनाक वायु प्रदूषण का स्तर दर्ज किया गया, जिसमें 26 दिन ‘खराब’ एक्यूआई, 66 दिन ‘अत्यंत खराब’ एक्यूआई और 10 दिन ‘गंभीर’ स्तर पर रहे।

विश्लेषण में कहा गया है, ‘‘ शनिवार को वायु की गुणवत्ता में सुधार होकर ‘मध्यम’ श्रेणी में आना भी सीमित राहत प्रदान करता है, क्योंकि यह श्रेणी फेफड़ों के विकार, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए सांस लेने में तकलीफ का कारण बन सकती है।’’

भाषा

राजकुमार रवि कांत