दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर ‘खराब’ श्रेणी में पहुंची, एक्यूआई 233 दर्ज

दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर 'खराब' श्रेणी में पहुंची, एक्यूआई 233 दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 7, 2024 / 06:59 PM IST,
    Updated On - December 7, 2024 / 06:59 PM IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में तीन दिनों की राहत के बाद शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गई।

शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को शाम चार बजे 233 दर्ज किया गया। शुक्रवार के यह 197 दर्ज किया गया था जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

समीर ऐप के अनुसार शहर के 38 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से दो में शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गयी, 30 में ‘खराब’ श्रेणी में तथा शेष में ‘मध्यम’ श्रेणी में वायु गुणवत्ता दर्ज की गयी।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार शहर में वायु गुणवत्ता रविवार और सोमवार को ‘खराब’ श्रेणी में रह सकती है, जबकि मंगलवार को इसके ‘बहुत खराब’ होने की आशंका है।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन