राजनयिकों, राजनयिक कोर के अन्य सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, विदेश मंत्री भी हुए शामिल

राजनयिकों, राजनयिक कोर के अन्य सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया, विदेश मंत्री भी हुए शामिल

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 11:45 AM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 11:45 AM IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) विभिन्न देशों के राजदूतों और राजनयिक कोर के अन्य सदस्यों ने शनिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ दिल्ली के नेहरू पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।

केंद्रीय मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा कीं।

उन्होंने लिखा, “आज सुबह दिल्ली के नेहरू पार्क में राजनयिक कोर के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाकर प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा है कि योग सीमाओं, पृष्ठभूमि, उम्र या क्षमता से परे सभी के लिए फायदेमंद है।”

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पोस्ट में कहा, “नयी दिल्ली में वैश्विक समुदाय के साथ 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश मंत्रालय की ओर से योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया, जिसमें राजदूत, उच्चायुक्त, राजनयिक कोर के सदस्य और मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए।” भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा