मशहूर बिजनेसमैन की रंगरलियों का खुलासा, होटल में खुलेआम लड़कियों संग कर रहे थे ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो

मशहूर बिजनेसमैन की रंगरलियों का खुलासा, होटल में खुलेआम लड़कियों संग कर रहे थे ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो obscene act with girls in hotel

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

Obscene Act With Girls in Hotel: लुधियाना। यहां के एक होटल में गत दिवस अश्लील डांस कर रंगरलियां मना रहे कारोबारियों को पुलिस ने काबू किया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक थाना डिवीजन नंबर-2 की एस.एच.ओ. अर्शप्रीत कौर शुक्रवार रात को नाकाबंदी पर थी।

इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाऊंन रोड़ स्थित होटल पुखराज के बैनकांऊट हाल के अंदर अश्लील डांस चल रहा है और बिना लाइसेंस शराब पिलाई जा रही है। जिस पर पुलिस ने उच्चाधिकारियों के ध्यान में लाकर उक्त होटल पर छापेमारी की गई थी।

 

Read more: गाय को ‘राष्ट्रीय पशु’ घोषित करने की मांग पर भड़का SC, कहा – ऐसी याचिकाएं… 

जहां अंदर दो दर्जन के करीब लोग थे। जिसमें करीब छह लड़कियां भी थी। अंदर अश्लील डांस चल रहा था, बिना लाईसेंस के शराब पिलाई जा रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर लड़कियों सहित सभी आरोपियों को दबोच लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। सारी रात चली इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने मैनेजर, 6 लड़कियों सहित 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Read more: देर रात नातिन संग ऐसी हालातों में दिखी जया बच्चन, कैमरे में हो गई कैद, अब फैन्स कर रहे ऐसी बातें 

Obscene Act With Girls in Hotel: इसमें आरोपी होटल मैनेजर संजीव जैसवाल, टिब्बा इलाके के रहने वाले संजीव कुमार, माधोपुरी के रहने वाले संजे, मोहल्ला मेहमुदपुरा का विकास साहिल उर्फ बीरु, नसीब एनक्लेव का विशाल शर्मा, किदवई नगर का रजिंदर बॉबी, भामियां खुर्द का किरणवीर सिंह, मोहल्ला हरबंसपुरा का विपन कुमार, टिब्बा रोड़ का प्रवीण कुमार, नया मोहल्ले का सुशील कुमार, इकबाल गंज का मोंटू बरमानी, माडल ग्राम का अमित डाबर, अमृतसर का साहिल कपूर, जमालुपर के जे.पी. इनक्लेव का संजीव कुमार, पटना का विनय, यू.पी. का वनित कपूर, जमालपुर का शंकर कुमार, दिल्ली का धर्मवीर और तीन अज्ञात सहित पटना, दिल्ली, और अलाहबाद से बुलाई गई छह लड़कियां भी शामिल हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें