District Judge Suspended || Image- IBC24 News Archive
District Judge Suspended: चेन्नई: मद्रास उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार ने इस साल सितंबर में कांचीपुरम पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने वाले एक जिला न्यायाधीश को निलंबित करने का आदेश दिया है। यहां एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
न्यायाधीश पा. यू. चेम्मल ने एससी/एसटी अधिनियम के तहत एक मामले में कार्रवाई करने में विफल रहने के आरोप में कांचीपुरम के पुलिस उपाधीक्षक शंकर गणेश की गिरफ्तारी और हिरासत में लिए जाने का कथित तौर पर आदेश दिया था।
District Judge Suspended: सूत्र ने बताया कि बाद में मद्रास उच्च न्यायालय ने डीएसपी को जेल भेजने के आदेश को रद्द कर दिया और न्यायाधीश के आचरण की सतर्कता जांच का निर्देश दिया, जिससे न्यायाधीश के खिलाफ कार्रवाई की गई।