डॉक्टर पति पर पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- पहले झगड़ा किया फिर चाकू से काट दिया…
पहले झगड़ा किया फिर चाकू से काट दिया...! Doctor Husband Cut Hair of her wife
knife attack
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में तीखी बहस के बाद अपनी पत्नी के चाकू से कथित तौर पर बाल काटने और उस पर हमला करने के आरोप में 38 वर्षीय एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Read More: भारत में घुसपैठ की तैयारी, पाकिस्तानी ‘लॉन्चपैड’ में तैयार बैठे हैं 250-300 आतंकी
विश्रांतवाड़ी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार देर रात उस समय हुई, जब शहर के धनोरी इलाके में डॉक्टर दंपति के बीच उनके घर पर कहासुनी हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी नशे की हालत में घर आया था और पत्नी द्वारा अपनी बहन की शादी में शामिल होने की बात कहने के बाद उसने उससे झगड़ा किया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू उठा लिया और उसके बाल काट दिए, इसके पहले उसकी पीठ पर वार किया। महिला ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को आईपीसी की धारा 326 के तहत गिरफ्तार किया गया।
Read More: 7 अगस्त को मनेगा राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस, AFI ने किया ऐलान


Facebook


