RRB ALP Result 2025 | Source : IBC24 File Photo
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना के कारण दो सालों तक नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर आयोजित नहीं हो सकी थीं। जिसकी वजह से कई छात्रों को निराशा हुई।
यह भी पढ़ेंः बंद कमरे में आम्रपाली के साथ रोमांस करते दिखे निरहुआ, Internet पर वायरल होने लगा ये पुराना वीडियो
ऐसे छात्रों को सरकार एक बार और मौका देगी। इस इरादे के साथ सीएम अशोक गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 2 वर्ष की छूट का ऐलान किया है। सीएम के आदेश को जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है।
यह भी पढ़ेंः बदमाशों ने युवक पर कर दिया चाकू से वार,वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
राजस्थान सरकार ने बजट में कई विभागों में भर्ती के आदेश दिए हैं। जिसके बाद धीरे‘-धीरे नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है। कोरोना के कारण विभागों में भर्ती प्रक्रिया बंद हो गई थी। वहीं अब नए सिरे से खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई। इधर सीएम के आदेश के बाद प्रदेश के युवाओं को नौकरी के लिए आवेदन करने की छूट मिल गई है।
यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः निर्माणाधीन मकान की दीवार ढहने से 7 स्कूली बच्चे मलबे में दबे, 2 की मौत