भीख मांगकर 45 दिन में कमाए इतने लाख रुपए, दो मंजिला घर, पति को दिलाई बाइक, बच्चों के नाम कराई FD

Earned so many lakhs of rupees by begging: भीख मांगकर 45 दिन में कमाए इतने लाख रुपए, दो मंजिला घर, पति को दिलाई बाइक

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 03:18 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 03:18 PM IST

Millionaire Beggar in Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ऐसे भिखारी का खुलासा हुआ है जो सिर्फ एक भिखारी ही नहीं बल्कि लखपति भिखारी है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना लखपति भिखारी। बता दें कि एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने भीख मांगने वाली महिला को पकड़ा। दावा है कि 40 साल की महिला ने महज 45 दिन के भीतर भीख मांगकर 2.5 लाख रुपये कमाए हैं। ‘प्रवेश संस्था’ की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया, हमने इंदौर-उज्जैन रोड के लव-कुश चौराहे पर इंदिरा बाई (40) को भीख मांगते पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 19 हजार 200 रुपये नकद मिले।

Read more: Online Trading Scam: सावधान! इस खतरनाक स्कैम को लेकर पुलिस ने जारी किया अलर्ट… 

महिला के 5 बच्चे हैं। दो बच्चे उसने अपने राजस्थान स्थित गांव में रख रखे हैं और 3 बच्चों को लेकर यह पूरे परिवार के सहित लव कुश चौराहे पर भीख मांगती थी। भीख मांगने वाली महिला ने इंदिरा ने प्रतिदिन 2-3 हजार रुपए कमाने की बात कुबूली है। वहीं, पिछले 45 दिनों की कमाई का आंकड़ा 2.5 लाख के पार पहुंच गया। इस रकम में से महिला ने एक लाख रुपए अपने गांव सास-ससुर के पास भेज दिए। बचे 50 हजार उसने अपने खाते में डाले और ₹50 की एफडी बच्चे के नाम कराई। बचे ₹50 उसने खुद के खर्चे के लिए रख लिए थे।

इंदौर में पेशेवर तौर पर भीख मांगने वाले 150 लोगों के समूह में शामिल महिला इंदिरा के परिवार की राजस्थान के एक गांव में जमीन और दो मंजिला मकान भी है। भीख मांगने वाली इंदिरा के नाम से उसके पति ने एक मोटरसाइकिल भी खरीदी है। भीख मांगने के बाद पति के साथ इंदिरा मोटरसाइकिल पर बैठकर शहर में घूमती है। ‘प्रवेश संस्था’ की शिकायत पर पुलिस ने बच्चों को CWC को सुपुर्द कर दिया जबकि महिला को जेल भेजा जा चुका है। बाकी परिवार के सदस्य भाग निकले।

Read more: Sadhram Murder Case: साधराम हत्याकांड के विरोध में आज कवर्धा बंद, नेता प्रतिपक्ष बोले- घटना पर CM और गृहमंत्री संज्ञान लें, नहीं तो… 

Millionaire Beggar in Indore: बाणगंगा थाने के SI ईश्वरचंद्र राठौड़ ने बताया कि भीख मांगने के दौरान पकड़े जाने के बाद इंदिरा ने उग्र बर्ताव किया और NGO की एक महिला कार्यकर्ता से विवाद किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विवाद के बाद महिला को CRPC की धारा 151 के तहत एहतियातन गिरफ्तार किया। एसीपी की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp