Uttarkashi accident MP tourist's death
गोलपाडा : असम के गोलपाडा जिले में एक अनुष्ठान भोज में भाग लेने के बाद 100 से अधिक लोग बीमार पड़े। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक परेश कालिता ने संवाददाताओं को बताया कि मेघालय की सीमा से लगे मरियमपुर गांव में गारो समुदाय के एक सदस्य के घर में बुधवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और उसके बाद भोज परोसा गया। उन्होंने बताया कि कई लोगों के बीमार होने की सूचना मिली और 100 से अधिक लोगों को गोलपाडा के सरकारी अस्पताल और जिले के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
कालिता ने बताया कि उन्हें संदेह है कि मछली खाने के कारण भोजन विषाक्तता (फूड प्वाइजनिंग) हुई क्योंकि मछली खाने वाले ही बीमार पड़े हैं, जबकि शाकाहारी भोजन करने वाले ठीक हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज खतरे से बाहर है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।