निर्वाचन आयोग बंगाल एसआईआर में हटाए गए नामों में से बांग्लादेशियों की संख्या का खुलासा करे: अभिषेक

निर्वाचन आयोग बंगाल एसआईआर में हटाए गए नामों में से बांग्लादेशियों की संख्या का खुलासा करे: अभिषेक

  •  
  • Publish Date - December 27, 2025 / 06:02 PM IST,
    Updated On - December 27, 2025 / 06:02 PM IST

कोलकाता, 27 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग को पश्चिम बंगाल में जारी एसआईआर के तहत मसौदा मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद हटाए गए 58.20 लाख नामों में से अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की संख्या बतानी चाहिए।

बनर्जी ने आरोप लगाया कि 2021 में राज्य में तृणमूल कांग्रेस के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से केंद्र द्वारा बंगाल को चुनिंदा रूप से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि ‘‘एजेंडा (केंद्र का) राज्य के लोगों को परेशान करना है’’।

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने यह भी कहा कि बंगाल की जनसंख्या 10.05 करोड़ है और जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में मतदाता सूची से हटाए गए नामों की संख्या 58.20 लाख है।

बनर्जी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह जनसंख्या का मात्र 5.79 प्रतिशत है, जो उन सभी राज्यों में सबसे कम है जहां एसआईआर आयोजित किया जा रहा है।’’

उन्होंने मांग की कि निर्वाचन आयोग को हटाए गए 58.20 लाख नामों में से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की संख्या का खुलासा करना चाहिए।

भाषा नेत्रपाल देवेंद्र

देवेंद्र