Kejriwal on Pakistani refugee protest
ED notice to CM Arvind Kejriwal: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेताओं की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ED ने नोटिस भेजा है। सीएम केजरीवाल को नोटिस शराब घोटाले से जुड़े मामले में ही भेजा गया है। इस मामले में केजरीवाल को 2 नवंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री को CBI अप्रैल 2023 में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल से ईडी दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पूछताछ करेगी। वहीं, दूसरी ओर आज दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।
Read more: CG Weather Update: प्रदेश में छाया हल्का कोहरा, राजधानी समेत इन जिलों में लुढ़का पारा…
ED notice to CM Arvind Kejriwal: जस्टिस संजीव खन्ना और एसवीएन भट्टी की पीठ केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी द्वारा मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच किए जा रहे मामलों पर सोमवार को फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट इस मामले की सुनवाई 6 से 8 महीने में पूरी करें।