नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ, प्रवर्तन निदेशालय ने आज फिर बुलाया

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी की पूछताछः ED questions Rahul Gandhi over National Herald case

  •  
  • Publish Date - June 21, 2022 / 05:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

नयी दिल्लीः नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज फिर बुलाया है। यह पांचवा दिन है, जब राहुल गांधी से ईडी के अधिकारी नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले को लेकर पूछताछ करेगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : सांप ने काटा तो युवक ने सांप को ही चबाकर खा गया युवक, अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टर बोले- इसे तो कोई परेशानी ही नहीं

गांधी, पूछताछ के लिए चौथे दिन सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए थे और यह सिलसिला जारी रहेगा। इससे एक दिन पहले गांधी ने अपना 52वां जन्मदिन मनाया। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मंगलवार को फिर से जांच में शामिल होने और धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत बयान दर्ज कराने को कहा गया है।

Read more : मशहूर एक्ट्रेस ने खुदकुशी, किराये के मकान में फंदे से लटकी मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखी ये बात 

गांधी पहली बार 13 जून को, राष्ट्रीय राजधानी में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय में पेश हुए थे और तब से वह चार बार एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत हो चुके हैं। कांग्रेस सांसद से अब तक 38 घंटे की पूछताछ की जा चुकी है। ईडी, यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कथित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच कर रही है जिसकी प्रोमोटर कांग्रेस पार्टी है। नेशनल हेराल्ड अखबार का स्वामित्व यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पास है।