विद्यार्थियों में समग्र विकास को बढ़ावा देने वाली शिक्षा प्रदान करना आवश्यक : राज्यपाल बागडे

विद्यार्थियों में समग्र विकास को बढ़ावा देने वाली शिक्षा प्रदान करना आवश्यक : राज्यपाल बागडे

  •  
  • Publish Date - September 22, 2024 / 08:50 PM IST,
    Updated On - September 22, 2024 / 08:50 PM IST

जयपुर, 22 सितंबर (भाषा) राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने रविवार को कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है, इसलिए विद्यार्थियों में समग्र विकास को बढ़ावा देने वाली शिक्षा प्रदान करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि बच्चे अपनी मां और परिवार से प्राप्त शिक्षा से छोटी उम्र में ही विशेष कौशल हासिल कर लेते हैं।

बागड़े ने अजमेर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है।

उन्होंने कहा, “शिक्षकों को पढ़ाते समय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए, जिससे उनके निरंतर विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। इनसे विद्यार्थी कक्षा उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक पुस्तकीय ज्ञान से अधिक व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेगा।”

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा से बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होनी चाहिए और पाठ्येतर गतिविधियां भी ज्ञान अर्जन के साधन के रूप में काम आनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “ये गतिविधियां विद्यार्थियों को महज किताबी ज्ञान से परे व्यावहारिक ज्ञान हासिल करने में मदद करेंगी, जो उनकी कक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक है।”

बागडे ने कहा, “भारतीय शिक्षा प्रणाली में अपनी संस्कृति, मूल्यों और आदर्शों को शामिल करना आवश्यक है।”

उन्होंने कहा, ‘‘महर्षि दयानंद सरस्वती जैसे महान व्यक्तित्वों की नैतिक शिक्षाओं को अपनाने से छात्रों के सर्वांगीण विकास में योगदान मिलेगा।”

भाषा कुंज जितेंद्र

जितेंद्र