J&K Kathua Firing: जम्मू के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

J&K Kathua Firing: जम्मू के कठुआ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर!

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 10:46 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 10:51 PM IST

J&K Kathua Firing

जम्मू: J&K Kathua Firing जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के एक गांव में मंगलवार शाम आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के पास सैदा सुखल गांव में थे। उन्होंने कहा कि घटना के विवरण की प्रतीक्षा है।

Read More: 7th Pay Commission DA Hike Order: सरकार बनते ही सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 बढ़ोतरी पर लगी मुहर, जानिए खाते में कब से आएगी बढ़ी हुई सैलरी

J&K Kathua Firing अधिकारियों ने कहा कि शाम करीब 7.45 बजे तीन व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधि के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा बल गांव पहुंचे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद कुछ गोलियां चलने की आवाज सुनी गई, माना जा रहा है कि ये गोलियां संदिग्ध आतंकवादियों ने चलाई थीं। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और गांव में छिपे अन्य आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है।