Encounter In Jammu-Kashmir : डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़, जंगलों में छिपे आतंकवादी

Encounter In Jammu-Kashmir : एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है।

  •  
  • Publish Date - July 9, 2024 / 11:38 PM IST,
    Updated On - July 9, 2024 / 11:38 PM IST

Jammu-Kashmir Encounter News

श्रीनगर : Encounter In Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों ने आतंकी गतिविधियों में भारी बढ़ोतरी हुई है। लगातार हो रही आतंकी गतिविधि के बीच सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हो रही है। इस मुठभेड़ में जवान शहीद हो रहे हैं, तो वहीं सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों को भी मौत के घाट उतारा जा रहा है। इसी बीच एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है।

यह भी पढ़ें : Rajgarh News : 3 मंजिला निर्माणाधीन मकान ढहा, अब तक तीन मजदूरों की मौत, रेस्क्यू अभियान जारी 

कठुआ में पांच जवान हुए थे शहीद

Encounter In Jammu-Kashmir :  मिली जानकारी के अनुसार, जवानों और आतंकियों के बीच दो घंटे से मुठभेड़ चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, बीते सोमवार को कठुआ में सेना के काफिले पर हमले करने वाले आतंकी डोडा के जंगलों में छिपे हुए हैं। सेना के जवान लगातार उनका घेराव करने की कोशिश कर रहे हैं। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कठुआ आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं, जिसमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी भी शामिल हैं।

इस बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मंगलवार को उस घटना स्थल पर पहुंची, जहां जम्मू और कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp