गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में रेलवे की पटरी पर विस्फोट, मालगाड़ी का लोको पायलट घायल

गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में रेलवे की पटरी पर विस्फोट, मालगाड़ी का लोको पायलट घायल

गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में रेलवे की पटरी पर विस्फोट, मालगाड़ी का लोको पायलट घायल
Modified Date: January 24, 2026 / 10:02 pm IST
Published Date: January 24, 2026 10:02 pm IST

चंडीगढ़, 24 जनवरी (भाषा) पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद स्टेशन के पास रेलवे की पटरी के एक हिस्से पर हुए मामूली विस्फोट में मालगाड़ी का लोको पायलट घायल हो गया, जबकि ट्रेन के इंजन को भी क्षति पहुंची है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रोपड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) नानक सिंह ने कहा कि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि यह आतंकी घटना थी या नहीं।

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ से जुड़ा एक अपुष्ट बयान सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर संगठन ने गणतंत्र दिवस से ठीक पहले शुक्रवार रात करीब 9:50 बजे हुए इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात को हुई जब मालगाड़ी सरहिंद स्टेशन से चार-पांच किलोमीटर दूर स्थित खानपुर गांव के पास से गुजर रही थी। यह रेलवे की पटरी विशेष रूप से मालगाड़ियों के लिए है।

डीआईजी सिंह ने कहा, ‘‘बीती रात एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली थी। ट्रेन के लोको पायलट के चेहरे पर मामूली चोट आई है और वह खतरे से बाहर है।’’

पुलिस के अनुसार, घायल की पहचान अनिल शर्मा के रूप में हुई है।

फतेहगढ़ साहिब के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि प्रभावित ट्रेन ‘फुटप्लेट निरीक्षण’ पर थी और गोविंदगढ़ से सरहिंद की ओर आ रही थी।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद रेल पटरी में दरार आ गई थी। उन्होंने कहा कि इंजन का शीशा विस्फोट में क्षतिग्रस्त हो गया।

अग्रवाल ने बताया कि पटरी की मरम्मत कर दी गई है और संचालन बहाल कर दिया गया है।

इस बीच, विस्फोट के बाद खानपुर गांव में दहशत का माहौल है। एक ग्रामीण ने दावा किया कि शुक्रवार रात पूरे गांव में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी।

राजकीय रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 150 (जानबूझकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाना या नुकसान पहुंचाने का प्रयास करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीआईजी सिंह ने कहा, ‘‘कई जांच दल यहां पहुंच चुके हैं और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय किया जा रहा है। हम अन्य एजेंसियों के भी संपर्क में हैं, जिन्होंने अपनी विशेष टीमें भेजी हैं। हम वैज्ञानिक तरीके से जांच कर रहे हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इसके पीछे जो भी हैं, उन्हें पकड़ा जाए।’’

यह घटना 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के समय घटी है।

वहीं, ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ द्वारा जारी एक कथित बयान में दावा किया कि विस्फोट उसी ने किया था और यह सिर्फ एक ‘‘झलक’’ थी।

बयान में कहा गया, ‘‘हम आपको बताना चाहते हैं कि यह विस्फोट किसी यात्री ट्रेन में भी किया जा सकता था, लेकिन हमारा इरादा किसी को भी अनावश्यक नुकसान पहुंचाने का नहीं था। यह सिर्फ एक झलक थी… खालिस्तान की लड़ाई अभी भी जारी है और जारी रहेगी।’’

आतंकी संगठन के बयान के प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

विस्फोट की प्रकृति के बारे में पूछे जाने पर डीआईजी ने कहा कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

उन्होंने इसे “मामूली विस्फोट” और “आपराधिक गतिविधि” बताते हुए कहा कि यह कुछ असामाजिक तत्वों की हरकत प्रतीत होती है।

आतंकी पहलू से जुड़े सवाल पर सिंह ने कहा कि इस स्तर पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा कि जांच आगे बढ़ने पर यह स्पष्ट होगा कि इसे किसने अंजाम दिया, इसके पीछे क्या कारण और मकसद था।

डीआईजी ने भरोसा जताया कि मामले में संलिप्त लोगों को पकड़ लिया जाएगा।

भाषा

शफीक संतोष

संतोष


लेखक के बारे में

******** Bottom Sticky *******