फारूक अब्दुल्ला ने संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग की

फारूक अब्दुल्ला ने संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की मांग की

  •  
  • Publish Date - March 8, 2021 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

जम्मू, आठ मार्च (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बहुमत के बावजूद संसद से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने मे देरी को लेकर सोमवार को भाजपा की आलोचना की।

अब्दुल्ला ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया जाना देश की महिलाओं के लिए ‘ सबसे बड़ी सेवा’ होगी।

उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुरूष महिलाओं को सशक्त करने की बात तो करते हैं लेकिन वे चाहते ही नहीं है कि ऐसा हो।

श्रीनगर के सांसद ने कहा,‘‘ संसद में भाजपा के पास बहुमत है और उसने कृषि विधेयक पारित कराया था और अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने का विधेयक भी पारित किया जबकि लोग उसके पक्ष में नहीं थे। क्यों वह इस (महिला आरक्षण विधेयक) को पारित नहीं करा रही है जब पूरा देश इसके पक्ष में है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं देखूंगा कि वह इस बार ऐसा कराती है या नहीं।’’

भाषा राजकुमार उमा

उमा