FDA ने जॉनसन बेबी पाउडर बनाने का लाइसेंस किया रद्द, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

  •  
  • Publish Date - September 17, 2022 / 04:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

Johnson & Johnson Private Limited Company : नई दिल्ली – भारत में अकसर लोग बच्चों के लिए जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोडेक्टस पर अपना विश्वास जताते आए है। लेकिन ऐसे में इस कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें कंपनी का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। जी हां महाराष्ट्र सरकार के खाद्य एवं औषधि प्रशासन- FDA ने जॉनसन बेबी पाउडर बनाने का लाइसेंस रद्द कर दिया है। जिसके चलते अब कंपनी अब महाराष्ट्र में टैल्क बेस्ड बेबी पाउडर की मैन्यूफैक्चरिंग और बिक्री नहीं कर पाएगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : कार में मिली डिप्टी बैंक मैनेजर की लाश, दो दिन पहले हुआ था ट्रांसफर 

Johnson & Johnson Private Limited Company : दरअसल हाल ही में की गयी जांच में जॉनसन बेबी पाउडर के सैंपल मुलुंड, मुंबई, पुणे और नासिक से लिए गए थे। जिसमें पाउडर के सैंपल स्टैंडर्ड क्वालिटी खराब बतायी गयी। इस दौरान एफडीए ने जारी एक प्रेस नोट में बताया गया कि ‘जॉनसन बेबी पाउडर के इस्तेमाल से नवजात शिशुओं की त्वचा को नुसान पहुंच सकता है’। इस दौरान FDA ने कंपनी से जॉनसन बेबी पाउडर के स्टॉक को वापस लेने के लिए भी कहा है।
read more : सरकार ने खिलाड़ियों के लिए की बड़ी घोषणा, सरकारी नौकरी पर मिलेगा 2 प्रतिशत आरक्षण 
Johnson & Johnson Private Limited Company : हालांकि इस दौरान एफडीए के अनुसार, प्रशासन ने ड्रग एंड एडमिनिस्ट्रेशन एक्ट, 1940 के तहत फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें पूछा गया है कि लाइसेंस के निलंबन या रद्द करने जैसी कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें