नई दिल्ली: देश के कई बडे़ अखबारो में यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट हुई खारिज कर दी गई है। अखबारो में कहा जा रह है कि रेलवे मंत्रालय की पिछले हप्ते हुई बैठक जिसमें सचिव और बड़े अधिकारी शामिल थे। मंत्रालय की बैठक में फिजिबिलिटी रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है। दावे में यह भी कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट में कुछ भी खास नहीं है। इस वजह से इसे नकारा जा रहा है। रिपोर्ट में बकायदा अधिकारियों के नाम बताइ गए है लिकिन सच्चाई कुछ और ही है।
PIB ने बताई सच्चाई
भारत सरकार के प्रति अफवाहो के बारे में जानकारी देने वाले विभाग प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक करने वाली यूनिट ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए कहा है कि यह दावा बिलकुल झूठा है। सरकार अभी भी योजना के निष्कर्ष नही निकला है। कई सारे समाचार पेपर में यह खबर डाली गई है कि फिजिबिलिटी रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया है। यह दावा बिलकुल फर्जी है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को खारिज कर दिया है#PIBFactCheck
▶️इस परियोजना के संबंध में ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है
▶️यह परियोजना अभी भी विचाराधीन है pic.twitter.com/rrcH3mFyjk
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 25, 2022