वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - July 5, 2019 / 04:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश से करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। अब वह केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होंगी, जहां से बजट को मंजूरी मिलेगी।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en-gb”><p lang=”en” dir=”ltr”>Chief Economic Advisor Krishnamurthy Subramanian on FM Nirmala Sitharaman keeping budget documents in four fold red cloth instead of a briefcase: It is in Indian tradition. It symbolizes our departure from slavery of Western thought. It is not a budget but a &#39;bahi khata&#39;(ledger) <a href=”https://t.co/ZhXdmnfbvl”>pic.twitter.com/ZhXdmnfbvl</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1146992155082317824?ref_src=twsrc%5Etfw”>5 July 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज

इसमें राजकोषीय स्थिति मजबूत करने के लिये कर दायरा बढ़ाने और अनुपालन बेहतर करने के इरादे से 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वालों पर 40 फीसदी की एक नई दर से कर लगाया जा सकता है। जानकारों का मानना है कि बजट में सरकार खाद्य सब्सिडी को सीमित करने के लिये कदम उठा सकती है।

ये भी पढ़ें: हेलमेट लगाकर वारदात को देता था अंजाम, अब तक करीब 50 लाख तक की चोरी 

वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिये अहम आयकर के मोर्चे पर कर स्लैब में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। 2019-20 के अंतरिम बजट में 5 लाख रुपए तक की आय पर कर छूट देने की घोषणा की गई थी। आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये वित्त मंत्री निवेश आकर्षित करने के इरादे से नियमों को उदार बनाने के प्रस्ताव कर सकती हैं।