नोएडा में कबाड़ के गोदाम में आग, लाखों रुपए का सामान जल कर खाक

नोएडा में कबाड़ के गोदाम में आग, लाखों रुपए का सामान जल कर खाक

  •  
  • Publish Date - September 17, 2020 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नोएडा,17 सितंबर (भाषा) थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा गांव में स्थित कबाड़ के एक गोदाम में बृहस्पतिवार तड़के भयंकर आग लग गई जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि चिटैहरा गांव में दुष्यंत तथा ईश्वर का कबाड़ का गोदाम है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार तड़के चार बजे के करीब गोदाम में भयंकर आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में थाना दादरी क्षेत्र के ही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात एक कार में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। बाद में मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

भाषा सं शोभना

शोभना