आंध्र प्रदेश में अरबिंदो फार्मा के संयंत्र में आग लगी

आंध्र प्रदेश में अरबिंदो फार्मा के संयंत्र में आग लगी

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 10:31 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) अरबिंदो फार्मा की सहायक कंपनी लाइफियस फार्मा के आंध्र प्रदेश स्थित संयंत्र में रविवार को आग लग गयी, जिससे अस्थायी रूप से संचालन रोकना पड़ा।

हैदराबाद स्थित दवा निर्माता कंपनी ने कहा कि इस घटना में कुछ सहायक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन काकीनाडा स्थित पेनिसिलिन-जी उत्पादन संयंत्र के मुख्य विनिर्माण बुनियादी ढांचे पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

कंपनी ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कंपनी ने कहा, ‘एहतियाती उपाय के रूप में तथा आवश्यक उपकरण प्रतिस्थापन की सुविधा के लिए, संयंत्र में परिचालन को अनुमानित 20 से 25 दिनों के लिए अस्थायी रूप से स्थगित किया जा रहा है।’

कंपनी ने कहा कि नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।

अरबिंदो फार्मा ने कहा, ‘हम संयंत्र में संचालन को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

भाषा राखी सुरेश

सुरेश