Delhi Car Blast Case Update/Image Credit: IBC24 X Handle
Delhi Car Blast Case Update: नई दिल्ली: राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास एक भयानक धमाका हुआ। धमाका पार्किंग में खड़ी एक कार में हुआ। धमका इतना जोरदार था की कार के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ है। इस घटना के बाद कई लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अब तक धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं अब इस मामले से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल, दिल्ली ब्लास्ट केस में i20 कार के चालक और फरार आतंकी डॉ. उमर मुहम्मद की पहली तस्वीर सामने आयी है। पुलिस ने डॉक्टर उमर के दो भाई अशिक अहमद और जफूर अहमद को हिरासत में लिया है। साथ ही उनकी माता शमीमा बीनो को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिस i20 कार में ब्लास्ट हुआ उसकी तस्वीर आई सामने, संदिग्ध भी दिखा pic.twitter.com/JXJl9ngZMK
— IBC24 News (@IBC24News) November 11, 2025
Delhi Car Blast Case Update: वहीं इस मामले में अब तक कई बड़े अपडेट सामने आ चुके हैं। धमाके वाली कार का पुलवामा कनेक्श भी सामने आया है। दरअसल धमाके वाली i-20 कार के मालिक सलमान को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ में सलमान ने बताया कि, उसने अपनी कार कुछ दिनों पहले ही पुलवामा के रहने वाले तारिक नाम के शख्स को बेचीं थी।
Delhi Car Blast Case Update: पुलिस की टीम ने UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया है। तारिक का नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस की टीम तारिक की तलाश में जुट गई है। वहीं दिल्ली में हुए धमाके के बाद दिल्ली, मुंबई समेत सभी बड़े शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस धमाके में 6 कारें, 2 ई-रिक्शा और 1 ऑटो जल गए।