असम के कछार में मादक पदार्थ के पांच तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ की हेरोइन बरामद

असम के कछार में मादक पदार्थ के पांच तस्कर गिरफ्तार, दो करोड़ की हेरोइन बरामद

  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 01:26 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 01:26 PM IST

गुवाहाटी, छह जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि असम के कछार जिले में मादक पदार्थ के पांच संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और दो करोड़ रुपये की नशीली दवाएं बरामद की गई हैं।

शर्मा ने बताया कि उन्होंने कहा कि जब्त की गई नशीली दवाएं जिले में दो अलग-अलग वाहनों से बरामद की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘ कछार पुलिस ने सुनाबारीघाट बाईपास पर दो वाहनों को रोककर तलाशी ली और दो करोड़ रुपये मूल्य की 406 ग्राम हेरोइन जब्त की। इस कार्रवाई में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ‘

उन्होंने कहा, ‘तेज रफ्तार से वाहन चलाना, कम समय में अधिक दूरी तय करना… असम में मादक पदार्थ के रास्ते दूर तक नहीं जाते, यहीं खत्म हो जाते हैं! असम पुलिस को सलाम…।’

भाषा प्रचेता मनीषा

मनीषा