कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, पांच की मौत

कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, पांच की मौत

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 11:56 AM IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) जिले के ढखेरवा-गिरिजापुरी बैराज रोड पर गजियापुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर शारदा नहर के किनारे बने पक्के नाले में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

यह हादसा पढुवा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुआ।

पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) ने बताया कि मृतकों की पहचान जितेंद्र (23), घनश्याम (25), लालजी (45), अजीमुल्ला (45) और सुरेंद्र (56) के रूप में हुई है। ये सभी बहराइच जिले के रहने वाले थे। इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सिंह ने कहा, ‘हादसे में जीवित बचे व्यक्ति की पहचान सूरज उर्फ बब्बू के रूप में हुई है, जो बहराइच का ही रहने वाला है और गाड़ी चला रहा था। उसे रमियाबेहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई।’

पुलिस के मुताबिक, सभी छह लोग एक दोस्त के रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के बाद बहराइच लौट रहे थे।

भाषा सं जफर

वैभव

वैभव