तमिलनाडु के वेल्लोर में पोन्नई नदी के निकटवर्ती गांवों के लिए बाढ़ की चेतावनी

तमिलनाडु के वेल्लोर में पोन्नई नदी के निकटवर्ती गांवों के लिए बाढ़ की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 11:16 AM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 11:16 AM IST

वेल्लोर (तमिलनाडु), 11 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में कलावगुंटा बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जल प्रवाह में और वृद्धि होने की संभावना के मद्देनजर तमिलनाडु में पोन्नई नदी के किनारे बसे गांवों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि गांवों में रहने वाले लोगों को नहाने सहित किसी भी उद्देश्य के लिए नदी का उपयोग नहीं करना चाहिए।

वेल्लोर के जिलाधिकारी वी आर सुब्बुलक्ष्मी ने बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में कलावगुंटा बांध से शनिवार सुबह पौने आठ बजे तक लगभग 540 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

उन्होंने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि पड़ोसी राज्य में बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए सुबह आठ बजे से पानी का बहाव बढ़ाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘इसलिए पोन्नई नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और किसी भी उद्देश्य के लिए नदी के पास जाने से बचने की सलाह दी जाती है, चाहे वह स्नान करना हो, कपड़े धोना हो या नदी पार करना हो।’

इसके अलावा उन्होंने अभिभावकों से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि बच्चे नदी के निकट न जाएं।

भाषा सुमित सिम्मी

सिम्मी