नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) सरकार ने सोमवार को संसद को बताया कि कैलेंडर वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों का आगमन जनवरी-मार्च अवधि के 26.15 लाख से घटकर 16.48 लाख रह गया, हालांकि तीसरी तिमाही में इसमें मामूली वृद्धि देखी गई।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों के लिए विदेशी मेहमानों की कुल संख्या 61.83 लाख रही।
उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार ने पिछली तिमाही में विदेशी पर्यटकों के आगमन में आई गिरावट पर ध्यान दिया है और इस गिरावट के लिए जिम्मेदार कारक क्या हैं?
केंद्रीय मंत्री ने सितंबर तक भारत आए विदेशी पर्यटकों के तिमाही-वार आंकड़े साझा किए।
आंकड़ों के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च) में 26.15 लाख, दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में 16.48 लाख और तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 19.20 लाख पर्यटक आए।
शेखावत ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय ने भारत को एक सुरक्षित, किफायती और आकर्षक वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं।
भाषा
सुरेश सुरेश सुभाष
सुभाष