मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति ने उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात:Former President of Mongolia calls on Vice President Dhankhar

  •  
  • Publish Date - August 5, 2023 / 02:56 PM IST,
    Updated On - August 5, 2023 / 04:03 PM IST

Former President of Mongolia calls on Vice President Dhankhar

Former President of Mongolia calls on Vice President Dhankhar : नई दिल्ली। मंगोलिया पूर्व और मध्य एशिया में एक भूमि से घिरा (लेंडलॉक) देश है। इसकी सीमाएं उत्तर में रूस, दक्षिण, पूर्वी और पश्चिमी में चीन से मिलती हैं। बता दें कि मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति इस समय भारत के दौरे पर है। मंगोलिया के पूर्व राष्ट्रपति इंखबयार नामबर ने शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।

read more : Janjgir News: डोकरी दाई मंदिर में हुई लाखों की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर

Former President of Mongolia calls on Vice President Dhankhar : उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर बताया कि दोनों नेताओं ने लोकतंत्र और स्वतंत्रता के आदर्शों को रेखांकित किया जो भारत-मंगोलिया संबंधों की नींव हैं। दोनों नेताओं ने भारत और मंगोलिया के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें