Jagdeep Dhankhar Wife Admitted : AIIMS के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हुई पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की पत्नी

Jagdeep Dhankhar wife admitted in AIIMS: उन्होंने बताया कि सुदेश (70) के साथ वाहन में धनखड़ भी थे। एक अधिकारी ने बताया, “वह रसोई में गिर गईं और उनकी पीठ में चोट लग गई। डॉक्टर उनका परीक्षण कर रहे हैं।”

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 08:22 PM IST

Jagdeep Dhankhar wife admitted in AIIMS, file image

HIGHLIGHTS
  • रसोई में गिरने से पीठ में चोट लगी
  • एम्स के इमरजेंसी केंद्र में भर्ती कराया गया
  • खराब सेहत का हवाला देते हुए छोड़ दिया था उप राष्ट्रपति का पद 

नईदिल्ली: Jagdeep Dhankhar wife admitted in AIIMS, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश को गुरुवार को रसोई में गिरने से पीठ में चोट लगने के बाद एम्स के इमरजेंसी केंद्र में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सुदेश (70) के साथ वाहन में धनखड़ भी थे। एक अधिकारी ने बताया, “वह रसोई में गिर गईं और उनकी पीठ में चोट लग गई। डॉक्टर उनका परीक्षण कर रहे हैं।” जुलाई में पद छोड़ने के बाद धनखड़ छतरपुर स्थित एक फार्महाउस में रह रहे हैं।

खराब सेहत का हवाला देते हुए छोड़ दिया था उप राष्ट्रपति का पद

Jagdeep Dhankhar Wife, पिछले कई महीनों से जगदीप धनखड़ लगातार चर्चा में बने रहे हैं। 21 जुलाई को धनखड़ ने कथित तौर पर खराब सेहत का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया। बाद में सूत्रों ने इसे कैशकांड में फंसे इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ संसद में लाए गए महाभियोग प्रस्ताव से जोड़ा था। हालांकि, जो लेटर धनखड़ ने भेजा था, उसमें आधिकारिक रूप से खराब सेहत की बात बताई गई।

विपक्ष ने धनखड़ के इस्तीफे को बड़ा मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार से उन्हें फेयरवेल देने की अपील की थी। साथ ही, उनके लंबे समय से चुप्पी पर भी सवाल उठाए थे। इसके बाद सितंबर में हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को जीत मिली थी और खुद धनखड़ ने भी उनसे बाद में मुलाकात की थी।

इन्हे भी पढ़ें: