आइजोल, 30 दिसंबर (भाषा) मिजोरम में नकली नशीले पदार्थों संबंधी धोखाधड़ी की घटनाओं के सिलसिले में चार कांस्टेबल सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आइजोल स्थित विशेष नारकोटिक्स पुलिस थाने की टीम ने एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार पुलिसकर्मियों और पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) जोसांगलियाना ने बताया कि आरोपी महिलाएं नशीले पदार्थों या अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं के खरीदार तलाशती थीं तथा सौदा तय होने के बाद वे समय एवं स्थान निर्धारित करती थीं, हालांकि इस सौदे में दी जाने वाली चीजें नकली होती थीं तथा
उन्होंने कहा, ‘‘जब खरीद-फरोख्त के लिए खरीदार और विक्रेता तय स्थान पर मिलते थे तो कांस्टेबल खुद को सीआईडी अधिकारी बताकर खरीदारों को गिरफ्तार कर लेते थे। खरीदारों को आमतौर पर पैसे लेकर छोड़ दिया जाता था और रकम को आरोपी आपस में बांट लेते थे।’’
एसपी ने कहा, ‘‘आरोपियों ने इस तरह की धोखाधड़ी छह से अधिक बार की।’’
पुलिस ने बताया कि तीन कांस्टेबल को खुफिया जानकारी के आधार पर 15 दिसंबर को ‘न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स’ से उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वे मेथामफेटामीन की गोलियों की खेप का इंतजार कर रहे थे।
उसने बताया कि इसी बीच आरोपियों में से एक को फोन आया कि नशीली दवा खाटला में सौंपी जाएगी और टीम जब खाटला पहुंची तो उसने एक महिला के पास से मेथामफेटामीन की गोलियां बरामद कीं।
पुलिस ने बताया कि गिरोह की कथित सरगना महिला को गिरफ्तार कर लिया गया और बरामद की गईं मेथामफेटामीन की गोलियां बाद में जांच के दौरान नकली पाई गईं।
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में बाद में एक अन्य कांस्टेबल और चार अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया।
भाषा सिम्मी शोभना
शोभना