गढ़वा, 12 जनवरी (भाषा) झारखंड के गढ़वा जिले के बेल चंपा इलाके में रविवार देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर होने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गढ़वा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा, “गैस कटर का इस्तेमाल करके चारों शवों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक घर से टकरा गई।”
उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा जोहेब वैभव
वैभव