हरियाणा के पलवल में अवैध गर्भपात किए जाने पर चार नर्सिंग होम सील किए : अधिकारी

हरियाणा के पलवल में अवैध गर्भपात किए जाने पर चार नर्सिंग होम सील किए : अधिकारी

  •  
  • Publish Date - June 3, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - June 3, 2025 / 10:32 PM IST

चंडीगढ़, तीन जून (भाषा) हरियाणा के पलवल में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी कर उन चार नर्सिंग होम को सील कर दिया जहां झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा अवैध गर्भपात किया जा रहा था। विभाग ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

हरियाणा में लिंगानुपात में सुधार के लिए राज्य कार्य बल (एसटीएफ) की साप्ताहिक बैठक के दौरान नर्सिंग होम के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। ये बैठक मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में अवैध गर्भपात पर अंकुश लगाने और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत राज्य के लिंगानुपात में और सुधार लाने के प्रयासों को तेज करने पर ध्यान दिया गया।

बैठक के दौरान, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अवैध गर्भपात प्रथाओं के खिलाफ प्रवर्तन तेज करने और ऐसे उल्लंघनों में दोषी पाए गए चिकित्सकों के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने समेत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ऐसे ही मामले में कुरुक्षेत्र के एक चिकित्सक को गलत कार्यों में संलिप्त पाए जाने पर हरियाणा चिकित्सा परिषद ने उसका पंजीकरण रद्द करने की सिफारिश की है।

राजपाल ने विशेष रूप से करनाल, पलवल, गुरुग्राम और चरखी दादरी जिलों में अवैध गर्भपात में शामिल अयोग्य चिकित्सकों (झोलाछाप चिकित्सकों) को चिन्हित करने पर जोर दिया।

बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पिछले सप्ताह 27 मई से दो जून के बीच अभियान में एमटीपी की दो किट जब्त की गईं और प्राथमिकी दर्ज की गई।

बयान में कहा गया है कि हरियाणा में एक महीने के भीतर एमटीपी किट बेचने वाले थोक विक्रेताओं की संख्या 32 से घटकर पांच रह गई है।

राज्य के 16 जिलों में एमटीपी किट की बिक्री में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई है। एक फर्म को नियमों के उल्लंघन के लिए औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन नियम 1945 के तहत नोटिस भी दिया गया है और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

अधिकारियों को बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हरियाणा में एक जून को वैश्विक अभिभावक दिवस मनाया गया।

भाषा यासिर रंजन

रंजन