तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 07:21 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 07:21 PM IST

तिरुनेलवेली, 17 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में मंगलवार को एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो जाने की घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी जिसमें दो लड़कियां शामिल हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल दूर जा गिरी और विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कन्नन (40), उसकी बच्चियों मारेश्वरी (14), सम्मेरा (7) और उसकी 60 वर्षीय सास अंडाल के रूप में हुई है।

कन्नन तिरुनेलवेली के पास एक गांव का रहने वाला था । पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन