बड़ी साजिश नाकाम: टोल नाका के पास पकड़ाए चार आतंकी, हथियार और विस्फोटक बरामद

Four terrorist recovered : हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। करनाल पुलिस ने बसताड़ा टोल के पास से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया।

  •  
  • Publish Date - May 5, 2022 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

Four terrorists, arms and explosives recovered near toll naka

Four terrorist recovered: नई दिल्ली। हरियाणा के करनाल से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज करनाल पुलिस ने बसताड़ा टोल के पास से चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। करनाल पुलिस को आईबी ने आतंकियों की गाड़ी में भारी मात्रा में विस्फोटक होने की सूचना दी थी। आईबी से मिली सूचना के आधार पर करनाल पुलिस ने कार्रवाई की।

Read More: जोधपुर के बाद भीलवाड़ा में हुई हिंसक झड़प, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि आतंकियों की गाड़ी की तलाशी के दौरान बोरों में भरे हुए हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। SP ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है। सभी आरोपी पंजाब के हैं। इनकी कार बसताड़ा टोल पार कर मधुबन तक पहुंच चुकी थी। वहीं ये सभी आतंकी करनाल पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस अभी जांच कर रही है। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता मौके पर मौजूद है। बता दें सभी आरोपी 20 से 22 साल के हैं और सभी नांदेड़ जा रहे थे।

Read More: नई मुसीबत: कोरोना से सड़ रही है शरीर की आंते, एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड में मिले गैंग्रीन के लक्षण