नोएडा (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) नोएडा में पुलिस ने चार वर्षीय बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
उसके एक अन्य साथी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि 24 जनवरी को थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले चार वर्षीय ऋतिक का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने 13 फरवरी को इस मामले में अनिल नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया था।
उन्होंने के बताया कि अनिल से पूछताछ के आधार पर बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था।
चंदर ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि फिरौती के लिए अनिल तथा विजय ने बच्चे का अपहरण किया था।
उन्होंने बताया कि बच्चे की हत्या एवं अपहरण के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी विजय की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
चंदर ने कहा, ‘‘सोमवार देर रात थाना सूरजपुर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर विजय को 130 मीटर रोड के पास घेर लिया। उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। घायल बदमाश को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।’’
भाषा सं सिम्मी
सिम्मी