फ्रांस सरकार का बड़ा फैसला, जैश सरगना मसूद अजहर की संपत्तियां होगी जब्त

फ्रांस सरकार का बड़ा फैसला, जैश सरगना मसूद अजहर की संपत्तियां होगी जब्त

  •  
  • Publish Date - March 15, 2019 / 09:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की है। आतंकियों पर कार्रवाई के लिए भारत के साथ कई देश खड़े हुए है। ऐसे में अब फ्रांस सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की संपत्तियां जब्त करने का फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें:इजरायल ने गाजा पर की एयर स्ट्राइक, सौ आतंकी ठिकानों पर बरसाए बम

वहीं कुछ ही दिन पहले फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था। 10 से अधिक देश इस प्रस्ताव का समर्थन कर रहे थे, लेकिन चीन ने चौथी बार भी इस पर अड़ंगा लगा दिया है। चीन का कहना था वह बैगर किसी सबूत के मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी को लेकर जोगी का भूपेश पर हमला, मोदी-शाह पर कहा- रोकने जा सकते हैं 

सूद के मामले में चीन के विरोध पर भारत के बाद अमेरिकी ने भी निराशा जताई है। गौरतलब है कि भारत में मसूद अजहर कई बार आतंकी हमलों को अंजाम दे चका है। मसूद अजहर पर संसद हमले, पंजाब के पठानकोट एयरबेस, उरी में सेना के हेडक्वार्टर पर हमले का आरोप है।