होशपाख्ता हुए जब आईफोन के डिब्बे से निकला डिटर्जेंट..

होशपाख्ता हुए जब आईफोन के डिब्बे से निकला डिटर्जेंट..

  •  
  • Publish Date - February 2, 2018 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से एक शख्स को शॉपिंग करने पर बड़ा शॉक लगा है. ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में आई फोन-8 ऑर्डर करने पर एक शख्स को डिटर्जेंट बार डिलीवर किया है. 

ये भी पढ़ें- पैडमैन के प्रचार में सोनम कपूर ने बांटे सेनेटरी नैपकिन

     

ये भी पढ़ें- रिश्वतखोरी में फंस गए इंस्पेक्टर साहब, 50 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार

     

मुंबई के एक शख्स ने ये आरोप लगाया है, उसके मुताबिक उसके फ्लिपकार्ट में आईफोन-8 ऑर्डर किया था और उसकी पूरी कीमत भी चुका दी थी. तय समय पर प्रोडक्ट डिलीवर भी हो गया, लेकिन शख्स के होश तब उड़ गए जब उसने डिलीवर प्रोडक्ट को खोला और डिब्बे में आईफोन के जगह डिटर्जेंट बार निकला.  शख्स ने थाने में फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. 

 

 

वेब डेस्क, IBC24