गौतमबुद्ध नगर : टोका-टोकी से नाराज कर्मी ने साथियों के साथ मिलकर सुपरवाइजर पर किया हमला, नौ गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर : टोका-टोकी से नाराज कर्मी ने साथियों के साथ मिलकर सुपरवाइजर पर किया हमला, नौ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 3, 2023 / 03:45 PM IST,
    Updated On - January 3, 2023 / 03:45 PM IST

नोएडा (उप), तीन जनवरी (भाषा), गौतमबुद्ध जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र की कंपनी में काम के दौरान टोका टोकी से नाराज कर्मचारी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर सुपरवाइजर की पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ईकोटेक -3 थाना के थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले राकेश कुमार सूरजपुर कस्बे में रहते हैं। वह ईकोटेक-3 औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को राकेश कुमार ऑटो रिक्शा में सवार होकर कंपनी से घर जा रहे थे, तभी पुलिस लाइन के पास बाइक सवार कुछ युवकों ने ऑटो को रुकवा कर उन्हें नीचे उतारा और उनके साथ कथित मारपीट की। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ललित राघव, वरुण, आकाश, कृष्ण, हिमांशु, गोविंद, जितेंद्र, रज्जू सहित लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार आरोपी ललित राघव राकेश कुमार के साथ काम करता है। उन्होंने बताया कि राघव, राकेश कुमार की टोका-टोकी से नाराज था और बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर हमला किया। उन्होंने बताया कि शिकायत में घटना के समय पीड़ित से 25 हजार रुपए लूटे जाने की सूचना थी, जो जांच में गलत साबित हुई। भाषा सं.

धीरजधीरज