गहलोत ने राजस्थान में कोरोना वायरस की स्थिति पर संतोष जताया

गहलोत ने राजस्थान में कोरोना वायरस की स्थिति पर संतोष जताया

  •  
  • Publish Date - August 19, 2021 / 04:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

जयपुर, 19 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति पर संतोष जताते हुए कहा कि हालात को काबू में रखना हमारे हाथ में ही है और लोग कोविड-19 रोधी टीका अवश्य लें।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह से राज्य में कोविड-19 के नये मामलों की संख्या 20 के आसपास बनी हुई है। अगस्त माह में प्रदेशभर में कोरोना वायरस संक्रमण से एक भी मृत्यु नहीं हुई है जो काफी संतोषजनक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में फिलहाल सिर्फ 153 उपचाराधीन मामले हैं एवं ठीक होने की दर 99 प्रतिशत से भी अधिक है। इससे पता चलता है कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस पूरी तरह से काबू में है। स्थिति नियंत्रण में रखना हमारे हाथ में ही है।’’

गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर ना आए इसलिए प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लोग घर से बाहर हमेशा मास्क लगाएं, दो गज की दूरी बनाएं रखें एवं हाथ धोएं तथा अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आजकल लक्षण दिखने पर भी लोग जांच नहीं करवाते। ऐसा ना करें एवं कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर जांच अवश्य करवाएं। यदि हम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इसी तरह आगे बढ़ते रहे तो राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर नहीं आ सकेगी।’’

भाषा पृथ्वी कुंज अमित

अमित