रिलांयस जियो ने लॉन्च किया सस्ता फीचर फोन..

रिलांयस जियो ने लॉन्च किया सस्ता फीचर फोन..

  •  
  • Publish Date - July 21, 2017 / 05:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

मोबाइल मार्केट में एक बार फिर भूचाल आ गया है. रिलायंस जियो ने अपनी सालाना बैठक में मोबाइल यूजर्स को एक और बड़ी सौगात दी है. जियो ने बेहद सस्ता फीचर फोन लॉन्च कर दिया है.

जियो कस्टमर्स को 1500 रुपये की रिफंडेबल सिक्यॉरिटी के साथ यह फ्री में मिलेगा. रिलायंस जियो का यह फोन आवाज पर ऑपरेट करेगा यानी कि इसे आप बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी यूज कर सकते हैं.

जियो फीचर फोन के फीचर यह होंगे..

जियो का यह फोन अनलिमिटेड डाटा के इस्तेमाल की सुविधा देगा. जियो फोन पर ‘जियो धन-धना-धन’ प्लान 150 रुपये में मिलेगा. जियो 153 रुपये में जियो फोन ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा की सुविधा देगा. जियो का यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही उन्होंने अगले कुछ समय तक जियो की योजनाओं के बारे में बताया. लॉन्च किया 309 रुपये प्रति माह की कीमत पर केबल टीवी जियो फीचर फोन के ऐलान के साथ ही कंपनी ने 309 रुपये प्रति माह की कीमत पर केबल टीवी भी लॉन्च कर दिया.