Live Telecast of Hanging : इजिप्ट। मिस्रा की एक अदालत ने सरकार से कहा है कि गर्ल स्टूडेंट नायरा अशरफ के कातिल की फांसी का लाइव टेलिकास्ट किया जाए। अदालत ने कहा- मासूम लड़कियों को खिलौना समझने वालों की सजा दुनियाभर में मिसाल बननी चाहिए। इस तरह की सोच रखने वालों की रूह कांपनी चाहिए। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
Live Telecast of Hanging : नायरा अशरफ 21 साल की यूनिवर्सिटी स्टूडेंट थी। 20 जून को काहिरा से कुछ दूर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। दोषी का नाम मोहम्मद अदल है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। कोर्ट ने उसे सजा-ए-मौत सुनाई है। अदल यूनिवर्सिटी में नायरा का सीनियर था।
Live Telecast of Hanging : इस घटना के ठीक 3 दिन बाद, यानी 23 जून को जॉर्डन में इसी उम्र की इमान राशिद का कत्ल किया गया था। उसका हत्यारा क्लासमेट था। पुलिस जब कातिल को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने गोली मारकर खुदकुशी कर ली।